एडवोकेट अरुण कुमार इलाहबाद हाईकोर्ट के जज नियुक्त, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने की अनुशंसा
- Hindi
- May 10, 2023
- No Comment
- 1084
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मंगलवार को एडवोकेट अरुण कुमार के नाम की इलाहबाद हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति की सिफारिश की है।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी 9 मई 2023 के नोटिफिकेशन के अनुसार इलाहाबाद हाई कोर्ट के कॉलेजियम ने 2 सितम्बर 2022 को एडवोकेट अरुण कुमार के नाम की सिफारिश की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 17 जनवरी 2023 को विचार किया था।
कॉलेजियम ने ख़ुफ़िया विभाग की रिपोर्ट के मद्देनज़र कुमार की पदोन्नति के प्रस्ताव को टाल दिया था।
हालाकि 3 मई को विधि विभाग ने सुप्रीम कोर्ट को 1 मई 2023 की ख़ुफ़िया विभाग की एक रिपोर्ट भेजी थी जिसके अनुसार ख़ुफ़िया विभाग के पास पूर्व में दी गई जानकारी के अतिरिक्त कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं है।
कॉलेजियम के अनुसार कुमार की उपयुक्तता के विषय में परामर्श देने वाले 4 जजों में से 3 ने सकारात्मक राय दी जबकि 1 अन्य जज ने कोई राय व्यक्त नहीं की थी।
उत्तरप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री औऱ राज्यपाल ने उपरोक्त अनुशंसा से सहमति जताई है।
इस लिए कॉलेजियम एडवोकेट श्री अरुण कुमार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में उनके जज के रूप में नियुक्ति की अनुशंसा करता है।
कॉलेजियम का नोटिफिकेशन यहाँ पढ़ें :-